Advertisement
अघोरिया बाजार हादसा : भीड़ से बचकर निकले कार चालक ने कहा- पुलिस लाठीचार्ज नहीं करती, तो भीड़ मुझे जान से ही मार डालती
मुजफ्फरपुर : भीड़ के चंगुल से सुरक्षित निकले सीआरपीएफ से रिटायर्ड हवलदार रवींद्र कुमार अघोरिया बाजार के पास ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय से पुलिस वहां पहुंच कर लाठीचार्ज नहीं करती तो भीड़ मुझे मार डालती. वह उसी मुहल्ले के विपिन बिहारी झा के घर में किराये पर पत्नी और एक बेटी […]
मुजफ्फरपुर : भीड़ के चंगुल से सुरक्षित निकले सीआरपीएफ से रिटायर्ड हवलदार रवींद्र कुमार अघोरिया बाजार के पास ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय से पुलिस वहां पहुंच कर लाठीचार्ज नहीं करती तो भीड़ मुझे मार डालती. वह उसी मुहल्ले के विपिन बिहारी झा के घर में किराये पर पत्नी और एक बेटी के साथ रहते हैं. रिटायर करने के बाद पिछले साल विश्वकर्मा पूजा के दिन ही कार खरीदी थी.
बुधवार को वह सर्विसिंग करा कर वापस लौट रहा था. इसी बीच गाड़ी के बंपर से सड़क पर बैठे गणेश मल्लिक को ठोकर लग गया. आक्रोशित लोग उसे पोल में बांध पिटायी करने लगे. वह पांच बेटियों का पिता है. पुत्र अभिषेक कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. वर्ष 2012 में वैशाली जिले के चांदी गांव में नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब कर उसकी मौत हो गयी थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार नाला में फंस गयी थी. रवींद्र ने उसे निकालने के लिए कहा. सिंचाई विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी गणेश मल्लिक कुछ लोगों के साथ गाड़ी को निकालने गया. इसी बीच नशे में धुत चालक ने एक्सीलेटर दबा दिया. कार गणेश को रौंदती हुई आगे निकल गयी. इस घटना में गणेश की पत्नी और पोता भी घायल हो गया. कार में बैठे दो अन्य लोग मौके से फरार हो गये. जबकि स्थानीय लोग चालक वैशाली के सेहान गांव निवासी रवींद्र कुमार को पकड़ बंधक बना लिया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चालक नशे में था. हालांकि रवींद्र ने नशा करने से इनकार किया.
गणेश की मौत की खबर सुनते ही बेकाबू हुए लोग
घायल गणेश को इलाज के लिए स्थानीय लोग सदर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही लोग बेकाबू हो गये. कार को क्षतिग्रस्त कर दिया सूचना मिलते ही काजीमुहम्मदपुर, बेला, मिठनपुरा, नगर, विवि, सदर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस जब पहुंची तो उन्हें खदेड़ दिया. इसी दौरान पथराव शुरू कर दिया.
इसमें ब्रह्मपुरा थाना के जवान प्रमोद कुमार सहित छह जवान घायल हो गये. विवि थानेदार संजय कुमार पाठक अपनी जान बचाने के लिए एक घर में छिप गये. वहीं मिठनपुरा थानेदार दुकान में छिप कर जान बचायी. दोनों को क्यूआरटी व एसटीएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement