22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बाद भी हाजत से बंदी भागा

मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी बुधवार को एक बंदी फरार हो गया. उसकी पहचान मीनापुर के मिल्की गांव निवासी विद्यानंद साह के रूप में हुई. वह ढाई माह से पत्नी की प्रताड़ना के आरोप में जेल में बंद था. उसके फरार होने की जानकारी मिलने पर कोर्ट हाजत पर तैनात […]

मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी बुधवार को एक बंदी फरार हो गया. उसकी पहचान मीनापुर के मिल्की गांव निवासी विद्यानंद साह के रूप में हुई. वह ढाई माह से पत्नी की प्रताड़ना के आरोप में जेल में बंद था. उसके फरार होने की जानकारी मिलने पर कोर्ट हाजत पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीछा भी किया. लेकिन वह नहीं मिला.

बंदी के भागने पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पत्नी प्रताड़ना के मामले में बंदी विद्यानंद को कोर्ट में पेशी के लिए केंद्रीय कारा से सदर कोर्ट हाजत लाया गया था. हाजत में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह छज्जे के सहारे छत पर जा पहुंचा. वहां से पेड़ के सहारे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नवनिर्मित भवन परिसर में कूद गया . हाजत में बंद विचाराधीन बंदियों के शोर मचाने पर पुलिस की नजर छत पर गयी. पुलिस उसे अभी पकड़ने का प्रयास कर ही रही थी कि वह छत से कूद गया. सीतामढ़ी में संतोष झा की हत्या के बाद भी मुजफ्फरपुर कचहरी परिसर की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस नहीं दिखी. कंपनीबाग की ओर से मुख्य गेट पर तो सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन कलेक्ट्रेट वाले दूसरे गेट व एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी गेट पर सुरक्षा की व्यवस्था नाकाफी थी.
पेशी के दौरान सिपाही को चकमा देकर हाजत के छत पर चढ़ हुआ फरार
नगर विकास मंत्री के आगमन को लेकर हो रही थी चेकिंग
बुधवार को नगर विकास व आवास मंत्री कोर्ट परिसर पहुंचे थे. इसको लेकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी. वाहन जांच भी की जा रही थी. इसके साथ ही सीतामढ़ी कोर्ट में संतोष झा की हत्या के बाद अलर्ट जारी किया था.
इसी रास्ते से भागी
थी जाप कार्यकर्ता
ब्रजेश ठाकुर पर स्याही फेंकने के बाद जाप की कार्यकर्ता काेर्ट हाजत के पीछे से स्टेशन रोड की ओर फरार हो गयी थी. उसके बाद भी पुलिस चौकस नहीं हुई. इसके पूर्व भी 7 जुलाई को शातिर चोर राजन पासवान पुलिस को चकमा देकर हो गया था. हाजत में 5 जुलाई को कांटी थाने का सरमसपुर निवासी विचाराधीन बंदी जुम्मन मियां उर्फ कनकटवा हाजत के अंदर ही आत्महत्या की कोशिश की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें