Advertisement
मामले की न्यायिक व सिविल सोसायटी जांच हो : स्वराज पार्टी
मुजफ्फरपुर : स्वराज पार्टी के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बालिकाओं के साथ हुए यौन-शोषण मामले की तहकीकात की. इसी सिलसिले में शिष्टमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर व पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार सिंह से भी मिल कर कांड के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. शिष्टमंडल ने कहा कि […]
मुजफ्फरपुर : स्वराज पार्टी के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बालिकाओं के साथ हुए यौन-शोषण मामले की तहकीकात की. इसी सिलसिले में शिष्टमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर व पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार सिंह से भी मिल कर कांड के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. शिष्टमंडल ने कहा कि यह भवन सुधार गृह के लिए निर्धारित मापदंडो को पूरा नहीं करता है और ये यातना गृह नजर आता है. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष सोम प्रकाश ने पीड़ित बालिकाओं के अलग-अलग बयान लेकर अलग-अलग केस दर्ज करने की मांग की है.
उन्होंने सीबीआई की जांच के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह वही सीबीआई है, जिसने चर्चित नवरूणा हत्याकांड की जांच पूरी नहीं की और जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पिंजड़े का तोता करार दिया है. पार्टी ने इस घटना की न्यायिक जांच व सिविल सोसायटी जांच कराने की माग की है. शिष्टमंडल मे पार्टी अध्यक्ष सोम प्रकाश, उपाध्यक्ष नंद किशोर यादव, महासचिव कुमार राजेश, प्रदेश सचिव रंधीर सिंहा, प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह, रण विजय चंद्रवंशी, संजय पासवान, जनहित अभियान के अलोक कुमार, उदय शंकर यादव, विनय कुमार व अलोक राज सिंधिया शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement