Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता को जलाने का प्रयास
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के बैद्यनाथपुर गांव में दहेज में बाइक के लिए घर में बंद कर विवाहिता की पिटाई कर हत्या की नियत से शरीर पर केरोसिन डाल का जलाने का प्रयास किया गया. पीड़िता के शोर मचाने व पड़ोसियों के जुटने पर उसकी जान बची. लोगों के जुटने के बाद ससुराल पक्ष ने […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के बैद्यनाथपुर गांव में दहेज में बाइक के लिए घर में बंद कर विवाहिता की पिटाई कर हत्या की नियत से शरीर पर केरोसिन डाल का जलाने का प्रयास किया गया. पीड़िता के शोर मचाने व पड़ोसियों के जुटने पर उसकी जान बची. लोगों के जुटने के बाद ससुराल पक्ष ने विवाहिता को घर से निकाल दिया.
शनिवार को पीड़िता ने मायके वालों के साथ अहियापुर थाने पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने पति मो. हसरत अली सहित सास, ससुर व देवर को आरोपित किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहले पति से तलाक होने पर हसरत अली से 2018 में शादी हुई. पति मायके से बाइक लाने की लिए दबाव दे रहे थे. इनकार पर प्रताड़ित कर अक्सर पिटायी की जाने लगी. एक सप्ताह पूर्व आरोपितों ने पिटायी करने के बाद केरोसिन डाल जलाने का प्रयास किया था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement