मुजफ्फरपुर : सड़क पर अतिक्रमण करने वालों निगम प्रशासन का डंडा चला. तिलक मैदान रोड में स्थायी दुकानदारों पर नाले व सड़क का अतिक्रमण करने को लेकर 29,500 रुपये जुर्माना किया. नगर आयुक्त संजय दूबे के नेतृत्व में टाउन थाना से लेकर तिलक मैदान रोड में 16 दुकानदारों पर जुर्माना किया गया.
Advertisement
तिलक मैदान रोड में अतिक्रमण करने वाले 16 दुकानदारों पर जुर्माना
मुजफ्फरपुर : सड़क पर अतिक्रमण करने वालों निगम प्रशासन का डंडा चला. तिलक मैदान रोड में स्थायी दुकानदारों पर नाले व सड़क का अतिक्रमण करने को लेकर 29,500 रुपये जुर्माना किया. नगर आयुक्त संजय दूबे के नेतृत्व में टाउन थाना से लेकर तिलक मैदान रोड में 16 दुकानदारों पर जुर्माना किया गया. इसमें तीन छोटे […]
इसमें तीन छोटे दुकानदारों पर 1000 व शेष बड़े दुकानदारों पर 2000 रुपये जुर्माना किया गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर इसी तरह जुर्माना किया जायेगा, लगातार गलती करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. नेहा फर्निसिंग, रत्नाश्री, मुजफ्फरपुर बैट्री, कैपिटल प्लाजा, ऑटो टायर्स, क्रंम्पटन, पवन ओनिडा आरकेड, निशा इलेक्ट्रॉनिक्स, जैन ट्रेडर्स, बैट्री हाउस, कैलाश कुमार बंका, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, भगवती क्रिएशन पर जुर्माना लगा.
वहीं मोतीझील में थाने से पूरब कल्याणी की सड़क व नाले पर बने दुकानदारों को हटाया गया. टीम के पहुंचते ही
कई फुटपाथी दुकानदार दुकान समेट भाग चले. अभियान टैक्स दारोगा सुशील कुमार, कौशल कुमार सहित निगम की टीम, पुलिस बल
शामिल थे.
जल्द निर्माण कार्य करे पूरा . गरीबस्थान मंदिर के निकट नाला के कल्वर्ट निर्माण को लेकर वहां नारकीय स्थिति बनी हुई है. बुधवार को नगर आयुक्त शहर भ्रमण के दौरान मंदिर के समीप पहुंचे. उन्होंने वहां ठेकदार व अभियंता को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा है निर्माण कार्य के दौरान पानी पाइप लाइन, बिजली के पोल का विशेष ध्यान रखे,ताकि दोबारा सड़क तोड़ उसे दुरुस्त नहीं करना पड़े. बताते चले कि कल्वर्ट निर्माण को लेकर यहां काम चल रहा है, इस कारण मंदिर के पास नारकीय स्थिति बनी हुई है. इस बीच बारिश होने पर वहां के कुछ स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में पानी घुस जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement