29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझौलिया में कार ने दूसरी कार को मारी ठोकर, एक की मौत

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के मझौलिया एनएच-28 पर शुक्रवार की देर रात कट पार कर दिनकर नगर की ओर जा रही कार में रामदयालु की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने ठोकर मार दी. इससे कार सवार प्रणव ज्योति की मौके पर मौत हो गयी और अधिवक्ता पंकज कुमार गंभीर रूप […]

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के मझौलिया एनएच-28 पर शुक्रवार की देर रात कट पार कर दिनकर नगर की ओर जा रही कार में रामदयालु की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने ठोकर मार दी. इससे कार सवार प्रणव ज्योति की मौके पर मौत हो गयी और अधिवक्ता पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वे दोनों साइंस कॉलेज के पास एक विवाह भवन में आयोजित रिश्तेदार की शादी से लौट रहे थे. घटना के बाद धक्का मारने वाली कार सवार सभी लोग मौके पर ही गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलने पर खबड़ा व मझौलिया के सैकड़ों लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर थानेदार राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. जख्मी पंकज कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिीनिक में भर्ती कराया गया. वहीं प्रणव ज्योति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
धक्का मारने वाली कार पर यूपी का नंबर है. पुलिस कार को जब्त कर थाने ले आयी है. मृतक के बहनोई राजीव कुमार ने जब्त कार के चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रणव मझौलिया के दिनकर नगर के ही रहनेवाले थे, जबकि उनके साढ़ू अधिवक्ता पंकज कुमार काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के टेक्निकल चौक के रहनेवाले हैं.
दूसरा कार सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से जख्मी
15 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, निजी स्कूल में चलती थी गाड़ी
प्रणव की शादी 15 वर्ष पहले हुई थी. वे खबड़ा स्थित एक निजी स्कूल में खुद की गाड़ी चलाते थे. मुहल्ले के लोगों का कहना था प्रणव बहुत ही कर्मठ व जुझारू थे. उनकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अब कौन पूरे परिवार का भरण-पोषण करेगा.
शव पहुंचते ही मझौलिया में मचा कोहराम
शनिवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही प्रणव ज्योति का शव मझौलिया के दिनकर नगर स्थित आवास पहुंचा, परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गये. पत्नी मीतू माधुर्य व दोनों बेटे हर्ष व उत्कर्ष राज शव से लिपटकर बार-बार बेहोश हो रहे थे. परिवार के लोगों की स्थिति बिगड़ती देख तुरंत शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें