मुजफ्फरपुर : बाइक सवार छह अपराधियों ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने के चंद्रहट्टी स्थित एसबीआई की शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े धावा बोला और 20.64 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक प्रज्ञा प्रिया समेत सभी कर्मचारियों और बैंक शाखा में मौजूद सभी ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. उन्होंने कैश ऑफिसर वीरेंद्र मिश्र से मारपीट भी की.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क, चार मोबाइल व एक ग्राहक का लैपटॉप भी लेकर भाग गये.
घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी यूएन वर्मा, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित कुढ़नी, तुर्की सहित कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस टीम ने श्वान दस्ते की भी मदद ली है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. किसी अपराधी ने चेहरा नहीं ढंका था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच थी. चंद्रहट्टी में एसबीआई का ब्रांच एनएच 77 (मुजफ्फरपुर- पटना) से सटे ही है.
मंगलवार की दोपहर करीब 1:10 बजे के करीब बैंक में मैनेजर प्रज्ञा प्रिया के अलावा काउंटर पर कैश ऑफिसर वीरेंद्र मिश्र तैनात थे. बैंक के गेट पर थाने का चौकीदार राजा राय ड्यूटी पर था. बैंक का स्वीपर अजय कुमार गोस्वामी भी बैंक के अंदर ही था. इसी बीच एक बदमाश ने गेट पर तैनात राजा राय को लात मार कर गिरा दिया. पांच अपराधी अंदर आकर काउंटर व मैनेजर के चैंबर में घुस गये. वीरेंद्र मिश्रा पर पिस्टल तान कर उनसे वॉल्ट की चाबी मांगने लगे. चाबी देने में देरी करने पर उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे.
एक अपराधी ने फायरिंग भी करने का प्रयास किया. लेकिन, गोली फंस गयी. वहां मौजूद ग्राहकों को पिस्टल के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया गया. दो अपराधी मैनेजर के चैंबर में घुसे और उनसे सीसीटीवी रूम की चाबी जबरन लेकर हार्ड डिस्क निकाल लिया. उनसे जबरन वॉल्ट खुलवा कर लगभग 17 लाख 35 हजार कैश मैनेजर के ही बैग में रख लिये. काउंटर के पास से ग्राहकों का लगभग तीन लाख उनतीस हजार रुपये लेकर निकल गये. बैंक के बाहर लगी दो सफेद अपाचे बाइक पर सभी छह अपराधी वैशाली जिला की ओर भाग गये.
