Advertisement
युवती का घर में व युवक का पटरी पर मिला शव
आदित्यपुर : सोमवार की सुबह आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया. पुलिस दोनों ही मामलों को प्रथमदृष्टया आत्महत्या मान रही है. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए दोनों मृतकों के शवों को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज […]
आदित्यपुर : सोमवार की सुबह आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया. पुलिस दोनों ही मामलों को प्रथमदृष्टया आत्महत्या मान रही है. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए दोनों मृतकों के शवों को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जा सकती है.
घर में फंदे से झूलती मिली युवती : अस्वभाविक मौत की दो घटनाओं में पहली घटना आदित्यपुर एक के पथ संख्या 17 के पास की है. जहां अरविंद साहु के तीन तल्ले घर के ऊपरी तल्ले के एक कमरे में गमछे के फंदे से छत से झूलते हुए गृहस्वामी की पुत्री स्वीटी कुमारी (22) का शव मिला. उसके पैर के नीचे बाल्टी रखी थी. सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस मृतका के शव को उतार कर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया. मृतका जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बीए (इतिहास) में पढ़ाई करती थी, लेकिन फिलहाल पढ़ाई छोड़ दी थी. वह अपने चार बहनों व दो भाइयों में दूसरे नंबर की बहन थी. मृतका के पिता दिंदली बाजार में दुकानदारी करते हैं.
टेम्पो के धक्के से एक घायल : सोमवार आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टोल ब्रिज मोड़ के पास एक अज्ञात माल वाहक टेम्पो के धक्के से एक साइकिल सवार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गलत दिशा से आ रहे उक्त टेम्पो दुर्घटना के बाद फरार हो गया.
पटरी के बीच में पड़ा था शव
आदित्यपुर. राममड़ैया के पास टाटा स्टील की ओर जाने वाली रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिला. जिसकी पहचान गुमटी बस्ती निवासी अमित आचार्य (30) के रूप में की गयी. उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे. मृतक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह पेंटर व कोयला गुंडी का कारोबार करता था. वह अविवाहित था और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, उसकी कमायी से ही सभी का भरण-पोषण होता था. उसकी मौत दुर्घटना थी या आत्महत्या इसका पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement