10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूमों के सुरक्षा चक्र पर अधिकारियों की लापरवाही

मुजफ्फरपुर : जिले में एक बार फिर मासूमों के सुरक्षा चक्र पर अधिकारियों की लापरवाही हावी है. बच्चों को जन्म के साथ लगनेवाला बीसीजी वैक्सीन खत्म हो गया है. सदर अस्पताल में जन्म लेनेवाले बच्चाें को यह वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है. प्रसव वार्ड की नर्सों की मानें, तो वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के […]

मुजफ्फरपुर : जिले में एक बार फिर मासूमों के सुरक्षा चक्र पर अधिकारियों की लापरवाही हावी है. बच्चों को जन्म के साथ लगनेवाला बीसीजी वैक्सीन खत्म हो गया है. सदर अस्पताल में जन्म लेनेवाले बच्चाें को यह वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है.

प्रसव वार्ड की नर्सों की मानें, तो वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चों टीका नहीं लग रहा है. इससे हर माह करीब 250 बच्चे इस टीकाकरण से वंचित हो रहे हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चे को जन्म के एक महीने के अंदर तक लगाने पर ही यह वैक्सीन बच्चों को दिमागी व गंभीर किस्म की टीबी से बचाता है.
पिछले एक महीने से यह सूई नहीं दी जा रही है. अभी तक किसी तरह थोड़ा-थोड़ा वैक्सीन देकर काम चलाया जा रहा था, लेकिन अब स्टॉक खत्म हो गया है.
पिछले एक माह से सरकारी अस्पतालों में जन्म लेनेवाले बच्चों को टीका नहीं लग रहा है.
सदर अस्पताल में नहीं है बीसीजी वैक्सीन
बच्चे को जन्म के साथ ही लगाना होता है टीका
प्रसव वार्ड में रखा जायेगा टीका
जन्म के बाद बच्चों को टीका लगना है. अगर नहीं लग रहा है, तो गंभीर बात है. शनिवार से टीका प्रसव वार्ड में रखा जायेगा और बच्चों को जन्म के साथ ही दिया जायेगा.
डॉ ललिता सिंह, सविल सर्जन, सदर अस्पताल
कौशल विकास के लिए महिला कैदियों को मिलेगा प्रशिक्षण
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पद के लायक नहीं, करेंगे शिकायत
केंद्रीय जेल का निरीक्षण कर लौटने के बाद सुषमा साहू ने कहा कि जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट का रवैया ठीक नहीं था. वे पद के लायक नहीं हैं. महिला कैदियों के प्रति संजीदा नहीं थीं. कई महिला कैदियों के साथ वे अछूत की तरह व्यवहार कर रही हैं. वे तीन साल से यहां जमी हैं. इनका तबादला होना चाहिए. मैं इनके खिलाफ लिखूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें