22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच में बनेगा तीन सौ बेड का नया इनडोर वार्ड

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. एसकेएमसीएच में तीन सौ बेड बेड का एक नया इनडोर वार्ड बनेगा. 540 बेड का वार्ड यहां पहले से ही है. लेकिन, तीन सौ बेड का वार्ड बनने के बाद मरीजों को बरामदे में लेट कर अपना इलाज नहीं कराना होगा. स्वास्थ्य विभाग के […]

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. एसकेएमसीएच में तीन सौ बेड बेड का एक नया इनडोर वार्ड बनेगा. 540 बेड का वार्ड यहां पहले से ही है. लेकिन, तीन सौ बेड का वार्ड बनने के बाद मरीजों को बरामदे में लेट कर अपना इलाज नहीं कराना होगा.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार को एसकेएमसीएच में निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि यहां इनडोर मरीजों के लिए 840 बेड हो जायेंगे. इसके लिए अस्पताल प्रशासन जल्द ही तैयारी शुरू करेगा.
उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच में प्रतिदिन दो हजार से अधिक मरीज इलाज कराने ओपीडी में आते हैं. वार्ड में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण भर्ती मरीजों का इलाज फर्श पर रख कर करना पड़ता है या फिर उन्हें छुट्टी देनी पड़ती है. तीन सौ बेडों वाला वार्ड बनने के बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
मजबूरी है अलग निर्माण
एसकेएमसीएच में अभी जो इनडोर वार्ड है, उसमें मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है. अगर कोई दुर्घटना हो जाये, तो मरीजों को फर्श पर ही रख कर इलाज किया जाता है. क्योंकि अस्पताल के पास पहले ही इतने मरीज होते हैं कि दुर्घटना में घायल मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पाता है. यहीं कारण है कि नया वार्ड बनाने के लिए जमीन तलाशनी पड़ रही है. प्रधान सचिव ने कहा कि बेडों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव करीब दो साल पहले ही भेजा जा चुका था.अब इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जून से वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें