Advertisement
आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे ग्रामीण बैंक
पेंशन, पीएफ व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं 26 से लेकर 28 मार्च तक बंद रहेंगी. यह जानकारी यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के संयोजक डीएन त्रिवेदी ने दी. उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों की हड़ताल का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने भी समर्थन […]
पेंशन, पीएफ व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं 26 से लेकर 28 मार्च तक बंद रहेंगी. यह जानकारी यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के संयोजक डीएन त्रिवेदी ने दी.
उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों की हड़ताल का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने भी समर्थन दिया है. हड़ताल के तीनों दिन बैंककर्मी अपने ब्रांच पर मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक बैंकों के समान पीएफ, पेंशन व अनुकंपा आधारित नियुक्ति की मांगों पर वित्त मंत्रालय की सहमति नहीं बनने पर हड़ताल का निर्णय लिया गया है.
त्रिवेदी ने कहा कि तीन दिनों की हड़ताल के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में भी तीन दिनों की बंदी है. ग्राहकों को छह दिनों तक बैंकिंग कार्यों की सुविधा नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश के 648 जिलों में कार्यरत 23 हजार शाखाओं के 90 हजार कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे 60 हजार करोड़ का लेन-देन प्रभावित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement