मोतिहारी के कोटवा का था मृत युवक
Advertisement
मोतिहारी से सीतामढ़ी गयी थी बरात
मोतिहारी के कोटवा का था मृत युवक रून्नीसैदपुर/ मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से बरात से लौट रही बोलेरो शुक्रवार की अहले सुबह रुन्नीसैदपुर में अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें नौ बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो […]
रून्नीसैदपुर/ मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से बरात से लौट रही बोलेरो शुक्रवार की अहले सुबह रुन्नीसैदपुर में अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें नौ बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी.
युवक की पहचान मोतिहारी के कोटवा थाने के भोपतपुर गांव निवासी मोहब्बत मियां के 40 वर्षीय पुत्र गोपाल मियां के रूप में की गयी. घायलों में शहीद अंसारी (36), सुलेमान अंसारी (45), शाजिद (16), हबीब अंसारी (35), मंसूर आलम (40), फैयाज अंसारी (19), दिलकश अंसारी (12) शामिल हैं. इन सभी को स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया.
मृतक के संबंधी मोहम्मद ने मेडिकल पुलिस को बताया कि मोतिहारी के भोपतपुर बछिया के सहमत अंसारी की बरात सीतामढ़ी के पुपरी में गयी थी. शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे शहीद अंसारी की बोलेरो से कुछ बराती वापस घर लौट रहे थे. चालक लापरवाही से टोल नाका से पांच किलोमीटर पहले गाड़ी सड़क पर ही पलट गया. इससे उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनमें से गोपाल मियां की मौत हो गयी. मेडिकल पुलिस ने बताया कि मृतक के संबंधी का बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement