Advertisement
रोहुआ में बनेगा स्टेडियम
मुजफ्फरपुर : जिले में जल्द ही एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण होगा. शहर के सटे मुशहरी अंचल के रोहुआ गांव में स्टेडियम निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह के निर्देश के आलोक में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने मुशहरी सीओ को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा […]
मुजफ्फरपुर : जिले में जल्द ही एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण होगा. शहर के सटे मुशहरी अंचल के रोहुआ गांव में स्टेडियम निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह के निर्देश के आलोक में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने मुशहरी सीओ को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. यह जमीन 110 मीटर लंबी एवं 70 मीटर चौड़ी होगी.
दरअसल भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव कला संस्कृति विभाग ने जिला प्रशासन से मांगा था. इसी आलोक में डीएम ने जिला खेल पदाधिकारी को जमीन के ब्योरा के साथ विभाग को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने रोहुआ में एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियमके निर्माण के लिए डीएम से पत्राचार किया था. पत्र में स्टेडियम के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन एवं नक्शा जिला विकास प्रशाखा को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ जरूरी
हॉकी के क्षेत्र में करियर बनानेवाले खिलाड़ियों के लिए एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर प्रैक्टिस करना जरूरी होता है. मिट्टी पर खेलने वाले खिलाड़ी जब बाहर कंपीटिशन में जाते हैं, तो एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर प्रैक्टिस नहीं होने के कारण वे पीछे रह जाते हैं. मिट्टी के ग्राउंड और एस्ट्रोटर्फ में बहुत अंतर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement