19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पिकअप वैन लूटी, एक गिरफ्तार

अहियापुर मंडी से फल लेकर सारण जा रही थी पिकअप वैन बोचहां : शरफुदीनपुर कोल्ड स्टोर के पास से शनिवार की देर रात अपराधियों ने फल लदी पिकअप वैन लूट ली. पिकअप चालक की निशानदेही पर पुलिस ने पिकअप को सकरा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. चालक बंसलाल राय के बयान पर बोचहां थाने […]

अहियापुर मंडी से फल लेकर सारण जा रही थी पिकअप वैन

बोचहां : शरफुदीनपुर कोल्ड स्टोर के पास से शनिवार की देर रात अपराधियों ने फल लदी पिकअप वैन लूट ली. पिकअप चालक की निशानदेही पर पुलिस ने पिकअप को सकरा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. चालक बंसलाल राय के बयान पर बोचहां थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में चालक ने बताया है कि अहियापुर बाजार समिति फल मंडी से फल लोड कर शनिवार को सारण के लिए निकला था. इसी क्रम में कोल्ड स्टोर के पास अल्टो कार में सवार पांच लोगों ने घेर लिया.
इसके बाद पिकअप की चाबी छीन कर गाड़ी लेकर फरार हो गये. कहा कि रास्ते में आओ इसे देखते है. सकरा थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल के पास एनएच-28 पर मुझे अपराधियों ने फेंक दिया. कुछ समय बाद पुलिस गश्ती की गाड़ी देख कर उसने आपबीती बतायी. मैंने स्थानीय ग्रामीण व चालकों की मदद से कुछ ही दूरी पर लोगों ने गाड़ी को घेर लिया. चार लोग भागने में सफल हो गये.
एक अपराधी तुर्की थाना क्षेत्र के लदौरा गांव निवासी कैलाश भगत का पुत्र शिवम कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार अपराधी ने अपने साथी अहियापुर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र सिंह के पुत्र सिंटू सिंह व राजा कुमार का नाम बताया. वहीं दो अपराधियों का नाम नहीं मालूम है. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
रविदास महासभा की बैठक :सकरा. सुजावलपुर चौक पर रविवार को रविदास महासभा की बैठक हुई. अध्यक्षता अजय दास ने की. बैठक में शिरोमणि रविदास की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर दिनेश राम, वसंत राम, राजेश राम, शिवचंद्र राम, अमरजीत राम व नगीना राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें