दुखद.साहेबगंज,गायघाट व सरैया में हुईं दुर्घटनाएं,दो जख्मी
Advertisement
सड़क हादसों में तीन की मौत
दुखद.साहेबगंज,गायघाट व सरैया में हुईं दुर्घटनाएं,दो जख्मी साहेबगंज/गायघाट : साहेबगंज लोदिया के पास एसएच-74 पर रविवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार केसरिया थाना क्षेत्र के बीजधरी निवासी देवीलाल ठाकुर के पुत्र धर्मेंद्र कुमार(18) की मौत हो गयी, जबकि यादवलाल शर्मा का पुत्र सुनील कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. […]
साहेबगंज/गायघाट : साहेबगंज लोदिया के पास एसएच-74 पर रविवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार केसरिया थाना क्षेत्र के बीजधरी निवासी देवीलाल ठाकुर के पुत्र धर्मेंद्र कुमार(18) की मौत हो गयी, जबकि यादवलाल शर्मा का पुत्र सुनील कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों चचेरे भाई बताये गये है. धर्मेंद्र मैट्रिक का छात्र था. बताया गया कि दोनों बाइक से बैजतापुर में अपने फूफा के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे. इस बीच लोदिया के पास बाइक व साइकिल में टक्कर हो गयी. किसी ऑटो चालक ने दोनों को सड़क पर पड़ा देख पीएचसी पहुंचाया. यहां डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.
वहीं सुनील कुमार का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच भेज दिया. सूचना पर पहुंचे दारोगा एजाज अहमद खां व जमादार राधेश्याम राम ने बाइक व साइकिल को कब्जे में ले लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. दारोगा ने बताया कि साइकिल सवार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी. वह कपड़ों की फेरी करने वाला बताया जा रहा है. इधर, पीएचसी पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement