22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12.88 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे तीन प्रखंड

डीएम ने बीडीओ को दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम, गबन की पुष्टि होने पर दर्ज होगी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मद के 12.88 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. यह राशि तीन प्रखंडों, गायघाट, मीनापुर व सरैया में अग्रिम के रूप में निकाली गयी थी. बार-बार निर्देश के […]

डीएम ने बीडीओ को दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम, गबन की पुष्टि होने पर दर्ज होगी प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मद के 12.88 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. यह राशि तीन प्रखंडों, गायघाट, मीनापुर व सरैया में अग्रिम के रूप में निकाली गयी थी. बार-बार निर्देश के बावजूद वहां के बीडीओ इस राशि का हिसाब नहीं दे रहे हैं.
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को विभागीय समीक्षा बैठक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक मनोज कुमार ने यह मामला उठाया. डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए तीनों बीडीओ को अर्द्ध सरकारी पत्र जारी करने का आदेश दिया. उसमें उन्हें तीन दिनों का समय दिया जायेगा. उस अवधि में पेंशन मद में निकाली गयी राशि का हिसाब नहीं मिलता है, तो जिलास्तरीय टीम प्रखंडों में जाकर उसकी जांच करेगी. जांच में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी पर एफआइआर दर्ज
करायी जायेगी. यदि पूर्व से किसी कर्मचारी पर एफआइआर दर्ज है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जायेगी.
22 हजार लाभुक रिजेक्टेड लिस्ट में : बैठक में छूटे हुए लाभुकों पर भी चर्चा हुई. बताया गया कि 22 हजार ऐसे लाभुक हैं, जिनके नाम या खाता संख्या में गड़बड़ी है. इन सभी के नाम रिजेक्टेड लिस्ट में शामिल हैं. वहीं बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें पूर्व में पेंशन मद का लाभ मिलता था, पर अब उन्हें यह लाभ नहीं मिल पा रहा है. डीएम ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि वे सभी पंचायत के पंचायत भवनों में 07 व 08 नवंबर को शिविर आयोजित करना सुनिश्चित करें, जिसमें न सिर्फ छूटे हुए लाभुकों के नाम जोड़े जायेंगे, बल्कि गलतियों का सुधार भी किया जायेगा. समीक्षा के क्रम में सबसे ज्यादा छूटे लाभुक सरैया, मोतीपुर, कुढ़नी, औराई व बोचहां में होने की बात बतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें