रेल मंत्रालय को ट्वीट कर शिकायत दर्ज करायी गयी है. यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन में सीट दिलाने की मांग की, लेकिन रेल प्रशासन ने जीआरपी व आरपीएफ की मदद से उन्हें जनरल बोगी या किसी अन्य बोगी में सफर करने की बात कही. यात्री राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, उमेश शर्मा, मोनी राज का कहना था कि उनका पैसा व समय बर्बाद हुआ और परिवार को परेशानी भी हुई.
Advertisement
गोंदिया एक्सप्रेस में स्लीपर कोच नहीं, यात्रियों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर: गोंदिया एक्सप्रेस में गुरुवार को स्लीपर कोच एस-4 नहीं होने से यात्रियों ने जंक्शन पर जम कर हंगामा किया. एसएस कार्यालय में उनकी शिकायत नहीं सुनी गयी. कंफर्म टिकट होने के बावजूद दो दर्जन से अधिक लोग परिवार यात्रा करने से वंचित रह गये. इस लापरवाही की शिकायत रेलवे बोर्ड से की गयी है. […]
मुजफ्फरपुर: गोंदिया एक्सप्रेस में गुरुवार को स्लीपर कोच एस-4 नहीं होने से यात्रियों ने जंक्शन पर जम कर हंगामा किया. एसएस कार्यालय में उनकी शिकायत नहीं सुनी गयी. कंफर्म टिकट होने के बावजूद दो दर्जन से अधिक लोग परिवार यात्रा करने से वंचित रह गये. इस लापरवाही की शिकायत रेलवे बोर्ड से की गयी है.
रेल मंत्रालय को ट्वीट कर शिकायत दर्ज करायी गयी है. यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन में सीट दिलाने की मांग की, लेकिन रेल प्रशासन ने जीआरपी व आरपीएफ की मदद से उन्हें जनरल बोगी या किसी अन्य बोगी में सफर करने की बात कही. यात्री राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, उमेश शर्मा, मोनी राज का कहना था कि उनका पैसा व समय बर्बाद हुआ और परिवार को परेशानी भी हुई.
मालगाड़ी का इंजन फेल, परिचालन ठप
नारायणपुर अनंत में गुरुवार की शाम एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. इसके कारण मुजफ्फरपुर -समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रक्सौल से हावड़ा जा रही मिथिला एक्सप्रेस, समस्तीपुर पैसेंजर व पटना-जयनगर एक्सप्रेस करीब दो घंटे लेट हुई. जंक्शन से दूसरा इंजन भेज कर मालगाड़ी को लाया गया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement