मुजफ्फरपुर. उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षकों ने अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति का विरोध जताते हुए बुधवार को डीइओ कार्यालय में प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि डीएम के आदेश के बावजूद डीइओ ने मनमाने तरीके से अंचल कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. उनका कहना था कि उन्हें बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन मनमानी तरीके से डाटा इंट्री का कार्य कराया जा रहा है.
कंप्यूटर विज्ञान शिक्षकों की विभिन्न अंचलों में प्रतिनियुक्ति के संबंध में 30 अक्तूबर को ही डीइओ ने आदेश जारी किया था, जबकि 31 अक्तूबर से उन्हें कार्य शुरू करना था. इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को स्थान निर्धारित करने का भी आदेश दिया गया था.
हालांकि कंप्यूटर विज्ञान शिक्षकों ने डीइओ के आदेश का विरोध करते हुए कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में नवीन कुमार, सुनील कुमार यादव, अंजलि कुमारी, संजय, गणेश कुमार, विद्यासागर, कुमारी अनुपम, उमेश कुमार, पवन कुमार, रिमझिम, कुणाल किशोर, मंजर हसन, आशुतोष शाही व आलोक सिन्हा आदि शामिल थे.