मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के कमालपुर बिथरौल गांव में दहेज के लिए पांच माह की गर्भवती गणिता कुमारी (25)की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद ससुरालवालों ने शव को आनन-फानन में जला दिया. इस आशय का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के मोहब्बत छपरा निवासी प्रेम किशोर राय ने बरुराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गणिता के पति सतीश उर्फ कुणाल यादव, ससुर अवध किशोर यादव, सास शैल देवी सहित नीलू कुमारी, नवल किशोर यादव, मनीष कुमार आदि पर बरुराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
बरूराज में दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या
मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के कमालपुर बिथरौल गांव में दहेज के लिए पांच माह की गर्भवती गणिता कुमारी (25)की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद ससुरालवालों ने शव को आनन-फानन में जला दिया. इस आशय का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के मोहब्बत छपरा निवासी प्रेम […]
प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले साल गणिता की शादी सतीश से हुई थी. शादी के छह महीने बाद से ही ससुराल वाले पांच लाख रुपये लाने का दबाव उसपर देने लगे. इसको लेकर उसे अक्सर प्रताड़ित किया था. कई दिनों तक उसे भूखा रखा जाता था. स्थानीय स्तर पर कई बार मामले की सुलह को लेकर बैठक भी हुई. लेकिन ससुरालवालों का रवैया नहीं बदला. इसी क्रम में सात सितंबर को उनलोगों ने गणिता की हत्या कर दी और शव को जला दिया.
प्राभारी थानाध्यक्ष आरएन तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
हत्या के बाद से गांव में तनाव. कटरा. बंधपुरा नयाटोला फत्तेपुर निवासी मो खलील की गुरुवार की शाम हुई हत्या के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस इसको लेकर चौकस है. इधर पोस्टमार्टम से शव आने के बाद शुक्रवार काे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया.
किये गये मो शाहिद, सद्दाम कुरैशी, शकीला खातून व रिजवाना खातून को शुक्रवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि फसल चराने का विरोध करने पर उपमुखिया के पिता मो खलील की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 31 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष रतन यादव ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement