29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी करते धराये छात्र को पोल से बांध तीन घंटे पीटा

मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाने के झिटकहियां माई स्थान के पास एक दुकान से बाइक चोरी करते आइटीआइ के छात्र को रविवार की रात भीड़ ने पकड़ लिया. उसे एक गोदाम में ले जाकर पोल से बांध दिया, फिर तीन घंटे तक उसकी जमकर पिटाई की. लेकिन उसने अपना नाम व पता नहीं बताया. फिर इसकी सूचना […]

मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाने के झिटकहियां माई स्थान के पास एक दुकान से बाइक चोरी करते आइटीआइ के छात्र को रविवार की रात भीड़ ने पकड़ लिया. उसे एक गोदाम में ले जाकर पोल से बांध दिया, फिर तीन घंटे तक उसकी जमकर पिटाई की. लेकिन उसने अपना नाम व पता नहीं बताया. फिर इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद दारोगा राजेश्वर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच पकड़ाये युवक को मुक्त करा हिरासत में लिया. सोमवार देर शाम तक उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपित छात्र की पहचान कांटी थाने के वार्ड नंबर 13 निवासी अमन कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस उसके फरार साथी प्रिंस कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अमन के पिता किसान है.

वह मोतीपुर स्थित एक निजी आइटीआइ कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है. उसने बताया कि रविवार को अपने दोस्त प्रिंस के साथ शहर आया था. वापस लौटने के दौरान प्रिंस ने लक्ष्मी चौक के पास उसे एक मास्टर चाबी दी और बोला कि सुनसान जगह पर जो बाइक दिखे उसका लॉक तोड़ उड़ा लेना है. इस दौरान झिटकहिंया में बाइक का लॉक तोड़ते वह पकड़ा गया. थानेदार उपेंद्र सिंह ने बताया कि अमन के साथी प्रिंस के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.इस मामले में सहबाजपुर निवासी आशीष कुमार के बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार: पारू. लगवा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष केसरी चंद ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब लगवा चौक के वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच फुलाढ़ गांव का रामानंद उर्फ कुंदन एक स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार होकर पहुंचा. वह गाड़ी की कागजात नहीं दिखा पाया. जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है. पूर्व में भी कुंदन बाइक चोरी में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें