मुंशी से काॅपी मांगी. काफी आरजू मिन्नत करने के बाद मुंशी ब्रज कुमार सिंह ने बोहनी (नजराना) कराने को कहा. नकल के एवज में पांच सौ रुपये लेने के बाद मुंशी ने दोनों को काम करा देने का वायदा किया. जमादार से बात कर उसका काम कर देने की पैरवी की. रुपये लेने सहित पूरा प्रकरण वीडियो में कैद हो गया.
Advertisement
मुंशी व जमादार का घूस लेते वीडियो वायरल, निलंबित
कुढ़नी : निगरानी विभाग के लाख दबिश के बाद भी पुलिस पदाधिकारी नजराना वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को कुछ युवकों ने कुढ़नी थाना के मुंशी बीके सिंह का रिश्वत लेते वीडियो वायरल किया है. एसएसपी विवेक कुमार पूरे मामले की जांच डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद करायी़ देर रात दोनों को […]
कुढ़नी : निगरानी विभाग के लाख दबिश के बाद भी पुलिस पदाधिकारी नजराना वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को कुछ युवकों ने कुढ़नी थाना के मुंशी बीके सिंह का रिश्वत लेते वीडियो वायरल किया है. एसएसपी विवेक कुमार पूरे मामले की जांच डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद करायी़ देर रात दोनों को निलंबित कर दिया गया.
एफआइआर के नकल के लिए मांगा पांच सौ रुपये. कुढ़नी थाना के मुंशी ब्रज कुमार सिंह व एएसआई मोहम्मद जिन्ना अली खान का रिश्वत लेते हुये का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है. वायरल वीडीओ में किसुनपुर बलौर निवासी मोहम्मद उस्मान व मो. वाजिद प्राथमिकी का नकल लेने के लिये एक सप्ताह पूर्व कुढ़नी थाना पर गये थे. इन दोनों ने मुंशी से मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement