मुजफ्फरपुर : जिले में संचालित सरकारी व गैर सरकारी आश्रय गृहों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इस पर संबंधित विभाग के साथ ही प्रशासन की भी नजर होगी. आश्रय गृह संचालकों के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेंगे. जो भी कमियां सामने आएंगी, उसे तत्काल दूर किया जाएगा. आश्रितों को मिलने वाली हर तरह की सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को निर्देश दिया है कि नियमित रूप से चिकित्सकीय जांच सुनिश्चित की जाए. साथ ही साफ- सफाई व भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष नजर रखी जाए.
Advertisement
जिले में आश्रय गृहों की दुरुस्त होगी व्यवस्था, रहेगी प्रशासन की नजर
मुजफ्फरपुर : जिले में संचालित सरकारी व गैर सरकारी आश्रय गृहों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इस पर संबंधित विभाग के साथ ही प्रशासन की भी नजर होगी. आश्रय गृह संचालकों के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेंगे. जो भी कमियां सामने आएंगी, उसे तत्काल दूर किया जाएगा. आश्रितों को […]
रिमांड होम के संचालन कर्मियों की कमी से बाधा: सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ने डीएम को रिपोर्ट दी है कि रिमांड होम के संचालन में कर्मियों की कमी से बाधा उत्पन्न हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने विभाग से समन्वय बनाकर कर्मचारियों की कमी को दूर करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही रिमांड होम की व्यवस्था सुधारने के लिए नियमित पर्यवेक्षण व जांच करने को कहा है, जिससे सभी तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके. 15 दिन के लिए शेड्यूल बनाकर उसके अनुसार कार्रवाई करने को कहा है. चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
सुधार गृह में सुविधाएं मुहैया कराने को कहा
डीएम ने बालक व बालिका सुधार गृह में रहने वाले बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया है कि सीडब्लूसी द्वारा पारित आदेशों का समय- समय पर अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. साथ ही विभागीय निर्देश के अनुसार इन बच्चों को मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें. उनसे संबंधित सभी तरह के रिकॉर्ड कार्यालय में अपडेट रखने का भी निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement