9 फरवरी 2016 को ब्रह्मपुरा में अतिक्रमित जमीन के निरीक्षण के दौरान हुई थी भिड़ंत
Advertisement
चेयरमैन पर हमले के आरोप में मौलाना को जेल भेजेगी पुलिस
9 फरवरी 2016 को ब्रह्मपुरा में अतिक्रमित जमीन के निरीक्षण के दौरान हुई थी भिड़ंत मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आवेदन पर मौलाना समेत 100 के खिलाफ हुआ था मुकदमा मुजफ्फरपुर : मौलाना काजीम शबीब को ब्रह्मपुरा पुलिस शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर हमले के आरोप में जेल भेजने की तैयारी कर रही है. फिलहाल […]
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आवेदन पर मौलाना समेत 100 के खिलाफ हुआ था मुकदमा
मुजफ्फरपुर : मौलाना काजीम शबीब को ब्रह्मपुरा पुलिस शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर हमले के आरोप में जेल भेजने की तैयारी कर रही है. फिलहाल वे ब्रह्मपुरा पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाजरत हैं. उनके स्वस्थ होने का पुलिस इंतजार कर रही है. चिकित्सक से हरी झंडी मिलते ही मौलाना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. नगर पुलिस उसी मामले में जारी गिरफ्तारी वारंट के आलोक में मौलाना को गिरफ्तार कर ब्रह्मपुरा पुलिस को सौंपा था. बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड पटना के मुख्य कार्यापालक पदाधिकारी मो. अनवर हुसैन ने सयैद काजीम शबीब व अन्य 100 के खिलाफ ब्रह्मपुरा में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
ब्रह्मपुरा में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड पटना के चेयरमैन इरशाद अली आजाद 9 फरवरी 2016 को ब्रह्मपुरा स्थित मीर हसन वक्फ स्टेट की जमीन पर हुए अतिक्रमण का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व से मौजूद मौलाना सैयद काजीम शबीब व उनके समर्थक मो. इरशाद अली आजाद पर हॉकी स्टीक, लाठी, तलवार व अन्य हथियार से हमला कर दिया था. इस दौरान वार्ड पार्षद जावेद अख्तर गुड्डू और स्थानीय लोगों के बीच बचाव से उनकी जान बची थी. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने माैलाना पर अन्य तरह के भी आरोप लगाये थे. इस सबंध में नगर थाने में भी कई प्राथमिकी दर्ज है.
कमरा मुहल्ला में तनाव को लेकर पुलिस सतर्क : शुक्रवार की हिसंक झड़प के बाद कमरा व चंदवारा मोहल्ले में तीसरे दिन भी तनाव व्याप्त है. इसको लेकर पुलिस की तैनाती के साथ ही सघन गश्ती भी जारी है. चंदवारा के नवाब रोड स्थित मौलाना सैयद काजीम शबीब के खाली घर पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती है. इधर, शुकवार को हुए हिंसक झड़प के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. स्थानीय लोग अभी भी भयभीत दीख रहें है. मुहल्ले में इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहें हैं. वहीं अधिकांश लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज भी दीख रहें है. लोगों का मानना है कि इस पुलिसिया कार्रवाई से भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा है.
नगर थाना में दर्ज आवेदन के मुताबिक हिसंक झड़प में सिर्फ जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी व जवान घायल हुए हैं. पुलिस रिपोर्ट में झड़प के दौरान कमरा व चंदवारा मुहल्ले के एक भी लोग को घायल नहीं दिखाया गया है. जबकि घटना के दिन ही हिरासत में लिये गये दो दर्जन से भी अधिक पुरुष,महिला व बच्चों का इलाज सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में पुलिस ने कराया था.
मौलाना के पक्ष में आये हक-ए हिन्दुस्तान कमेटी : मुजफ्फरपुर. हक-ए -हिन्दुस्तान कमेटी के संयोजक तमन्ना हाशमी ने रविवार को एसकेएमसीएच में भरती मौलाना का हाल चाल जाना. कहा की यहां सिया व सुन्नी के विवाद का मामला नहीं है़ महिलाआें व बच्चों पर हुई पुलिस कार्रवाई का मामला है़ इसे कमेटी कभी बर्दास्त नहीं करेगा़ इसके लिए वह मौलाना के पक्ष में है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement