मुजफ्फरपुर : नौवीं कक्षा में छात्रों का नामांकन हाइस्कूल नहीं ले रहे हैं. छात्र व अभिभावक जद्दोजहद कर थक गये हैं. प्राचार्य नामांकन लेने के बदले उन्हें डीइओ कार्यालय आदेश लेने के लिए भेज दिया. लेकिन, ऑफिस में भी छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका. डीइओ कार्यालय में बुधवार को चौथे दिन गुहार लगाने पहुंचे छात्र व अभिभावक भविष्य चौपट होने के भय से काफी परेशान थे.
छात्रों का कहना है वे बीमार होकर एसकेएमसीएच में भरती थे. स्कूल को यहां का सर्टिफिकेट दिया, इसके बाद भी नामांकन नहीं लिया गया. पारू से आये नरेश कुमार बताते हैं कि उनका भाई मांगा कोदरिया निवासी कमलेश कुमार जरूरी काम से बाहर गया था. लौटकर आया, तो उच्च विद्यालय, बड़ादाउद में नामांकन के लिए गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
मुरौल के रैनी से आये अजय कुमार ने बताया कि हाइस्कूल, मुरौल में रैनी निवासी पूजा कुमारी का नामांकन कराना था. 20 जून को स्कूल में गये थे, लेकिन नामांकन नहीं लिया. मीनापुर से चौथे दिन नामांकन की उम्मीद लेकर डीइओ ऑफिस में पहुंचे सिवाईपट्टी थानाक्षेत्र के पूरन पकड़ी निवासी कृष्ण कुमार, सोनू कुमार व विकास कुमार ने बताया कि उनलोगों का हाइस्कूल रामपुर रत्न में नामांकन कराना था. अस्पताल में भरती थे. ठीक होने के बाद नामांकन के लिए गये, नामांकन नहीं हुआ. मेडिकल प्रमाणपत्र दिया. इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. विभाग ने ध्यान नहीं दिया, तो एक वर्ष चौपट हो जायेगा.