मुजफ्फरपुर : शहर के कच्ची पक्की अतरदह निवासी मृणाल किशोर से मकान सहित जमीन दिलाने के नाम पर 18़ 5 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में जेल में बंद शशि कुमार और दिनेश कुमार के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
मकान के नाम पर 18़ 5 लाख की ठगी
मुजफ्फरपुर : शहर के कच्ची पक्की अतरदह निवासी मृणाल किशोर से मकान सहित जमीन दिलाने के नाम पर 18़ 5 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में जेल में बंद शशि कुमार और दिनेश कुमार […]
प्राथमिकी में मृणाल ने बताया है कि दोनों आरोपितों के मुहल्ले के होने के कारण पुरानी पहचान थी. इसका फायदा उठाते हुए अप्रैल 2016 में दोनों उसके घर पर आकर सलाहपुर बुधन उर्फ अतरदह शौर्य कॉलोनी में जमीन सहित पक्का मकान बेचने की बात कही. मकान सहित जमीन का 35 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. 22 अप्रैल 2016 को वह अपने रिश्तेदारों के साथ आरोपित शशि कुमार के घर पर जाकर 21 लाख रुपये बयाना के रूप में जमा किया. बाकी बचे 14 लाख रुपये को केवाला के समय जमा करने की बात कही. आरोपित ने चार माह के भीतर जमीन केवाला करने का आश्वासन दिया.
तय समय के भीतर जमीन केवाला नहीं किया तो उसके घर पर जाकर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो 25 अगस्त 2016 को 10 लाख रुपये का चेक दिया और बाकी पैसा कुछ दिनों के बाद वापस करने की बात कही. जब बैंक में चेक को भुनाने गया तो अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के कारण बाउंस कर गया. पैसा वापस करने के लिए आरोपितों के खिलाफ पंचायत बैठायी तो उसने केस नहीं करने की बात कही. तीन दिनों के भीतर पूरा पैसा वापस करने का आश्वासन दिया. पंचायत के दबाव में आरोपितों ने 2़ 5 लाख रुपये नकद दिया. बाकी ढाई- ढाई लाख के चेक दिये जो बाउंस कर गया. इसके बाद पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो दोनों आरोपितों ने पैसा देने से मना कर दिया. विरोध करने पर जान मारने की धमकी दिया.
मुजफ्फरपुर. पारू थाना क्षेत्र के ग्यासपुर के करीब दो दर्जन लोगों ने एसएसपी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है. इसमें ग्रामीण संजय साह उर्फ राय साहब को आरोप मुक्त करने की गुहार लगायी . साथ ही पारू इंस्पेक्टर पर बगैर सुपर विजन के केस सत्य करने का आरोप लगाया है. एसएसपी ने मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. ग्रामीणों ने एसएसपी को सौंपे आवेदन में बताया है कि गांव के सतीश कुमार सिंह के पुत्र रितेश कुमार ने संजय साह के खिलाफ राजनीति कारणों की वजह से मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया था. इस बाबत पारु थाने में केस भी कराया था. इसमें संजय के अलावा तीन और लोगों को आरोपित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement