हालांकि, देर शाम तक पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी थी. पुलिस को शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली कि नेपाल बॉर्डर से मोतिहारी के रास्ते आसमानी रंग की एक फॉर्चूनर से चार अपराधी शहर में प्रवेश करनेवाले हैं. उस गाड़ी का नंबर यूपी का है. अपराधियों के पास 25 किलो हेरोइन व 11 अंग्रेजी पिस्टल भी हैं. वे नशे के बड़े कारोबारी बताये जा रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. सभी थानों को सतर्क कर दिया गया. विशेषकर मोतिहारी के रास्ते शहर को जोड़नेवाले थानों मोतीपुर, कांटी, सदर, ब्रह्मपुरा, अहियापुर, मीनापुर, बोचहां, मनियारी, गायघाट, कुढ़नी, सरैया सहित तुर्की व फकुली ओपी को विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया. इसके बाद जगह-जगह वाहन जांच शुरू कर दी गयी.