20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur illegal Mining: खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक में DM ने पूछा- एक भी गिरफ्तारी क्यों नहीं?

मुजफ्फरपुर में जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएम ने पूछा कि जुलाई माह में एक भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

मुजफ्फरपुर.जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें मिट्टी का अवैध खनन, परिवहन, बालू की अवैध बिक्री, ओवरलोडिंग आदि की समीक्षा की गयी. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में 40 छापेमारी की गयी, जिसमें 40 वाहन जब्त हुए और 72 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. इस पर डीएम ने पूछा कि एक भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

‘दर्ज हो प्राथमिकी’

डीएम ने हिदायत देते हुए कहा कि छापेमारी के साथ ऐसे तत्वों को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराएं. अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर खनन पदाधिकारी के अतिरिक्त एसडीओ व सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि वे भी क्षेत्र भ्रमण कर छापेमारी करें और स्थानीय थाने से सहयोग लें. राजस्व संग्रहण, अवैध ईंट भट्ठा संचालन पर नियमानुसार कार्रवाई करें. अवैध खनन पर सभी संबंधित पदाधिकारी निगरानी रखेंगे और संयुक्त छापेमारी करेंगे. ओवरलोडेड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर डीटीओ को निर्देश दिया गया.

‘पुलिस हरसंभव मदद करेगी’

एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि औचक छापेमारी में पुलिस हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी कठिनाई हो तो तुरंज सूचना दें. सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध बालू खनन व मिट्टी परिवहन को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें. वहीं. इस बैठक में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें