19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, बेटे पर भी फायरिंग, बिहार में क्राइम की अन्य बड़ी खबर जानें..

बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. मुंगेर में सरेशाम एक पिता और पुत्र पर बदमाशों ने गोलियां दागी. पिता की मौत हो गयी जबकि बेटा जख्मी है. वहीं गया में एक युवक को घर से खींचकर अपराधी ले गए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

Bihar Crime News: मुंगेर शहर के आईटीसी फैक्टरी वासुदेवपुर केमखा मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं उसके पुत्र राहुल कुमार को भी अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के साथ ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है.

8 अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

बताया जाता है कि वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी रामचंद्र यादव एवं उसका पुत्र राहुल कुमार बजरंगबली मंदिर के समीप अपने बस को धुलवा रहा था. तभी चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. अपराधियों ने रामचंद्र यादव के सिर में गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके पुत्र राहुल कुमार को पीठ में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने घायल राहुल को उठा कर इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: ‘संसद में नीतीश कुमार’ पुस्तक का हुआ विमोचन, जानिए बिहार के सीएम को लेकर इस किताब में क्या है जिक्र..
कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि अपराधियों की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि एक युवक घायल है. दोनों पिता-पुत्र हैं. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

पुरानी रंजिश बतायी जा रही घटना का कारण

रामचंद्र यादव की हत्या पुरानी रंजिश के कारण बतायी जा रही है. वह मां चंडी ट्रांसपोर्ट का ऑनर था तथा उसका सुदी कारोबार भी चलता था. जिसके कारण कई लोगों से उसकी अदावत थी. पुलिस का मामना है कि पुरानी अदावत के कारण भी घटना को अंजाम दिया गया है. वैसे जानकार बताते है कि तीन दिन पूर्व ही कुछ लोगों ने अनवन हुआ था और उस मामले को लेकर वासुदेवपुर ओपी पुलिस में लिखित शिकायत की गयी थी. लेकिन पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की ओर आज अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

घटनास्थल से बरामद हुआ 8 खोखा

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे, कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सहित वासुदेवपुर व अन्य थानों की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और मामले की तहकीकात प्रारंभ की. पुलिस को पहुंचने पर परिजन व स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन काफी समझाने – बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने घटना स्थल से 8 खोखा बरामद किया है. इधर पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. ताकि अपराधियों की शिनाख्त की जा सके.

दरभंगा में लड़की को जबरन ले जा रहे दो युवकों की धुनाई

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के मझौड़ा चौक पर कहीं की एक लड़की को दो लोगों द्वारा जबरन ले जाया जा रहा था. इस दौरान लड़की के विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने उसे दोनों युवकों के कब्जे से मुक्त कराते हुए दोनों की जमकर धुनाई कर दी. इस मामले को लेकर मझौड़ा चौक पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस दोनों युवक को लोगों के कब्जे से छुड़ाने का प्रयास कर रही थी, परंतु स्थानीय लोग लड़की के परिजन के आने तक उसे पुलिस के हवाले करने से इनकार कर रहे थे. मझौड़ा चौक पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान व स्थानीय लोग जमा रहे. बताया जाता है कि लड़की व दोनों लड़के अलग-अलग धर्म के हैं. इस संबंध में पूछने पर प्रभारी एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.

मधुबनी में आठवीं के छात्र ने सहपाठी को मारा चाकू, घायल

मधुबनी के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित नवीन विद्यालय खैरा स्कूल में एक छात्र ने आठवीं के छात्र को पेट में चाकू मार दिया. जिससे छात्र घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. घायल छात्र खैरा गांव निवासी लक्ष्मण महतो का 14 वर्षीय राकेश कुमार महतो बताया गया. अस्पताल में पहुंचे छात्र राकेश का दादा विनोद कुमार महतो ने कहा कि राकेश आठवीं क्लास का छात्र है. जिसे उसी के एक साथी सहपाठी ने मध्याह्न भोजन के बाद चाकू मार दिया. उन्होंने कहा कि थाना को आवेदन दिया गया है. स्कूल प्रभारी जेड आर अंसारी ने कहा कि आम तौर पर स्कूल के छात्रों का बैग चेक नहीं किया जाता है. शुक्रवार को 200 छात्र पहुंचे थे. जिस कारण छात्रों का बैग चेक नहीं किया गया. घटना के बाद घायल छात्र का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया है. थानाध्यक्ष रुपक कुमार अंबुज ने कहा कि आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी.

गया में पीट-पीटकर युवक की हत्या

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगबहादुर रोड के रहनेवाले स्वर्ण कारीगर विशाल वर्मा के भतीजे 16 वर्षीय आदित्य वर्मा की हत्या अपराधियों ने पीट-पीट कर गुरुवार की देर रात कर दी. इस घटना के विरोध में शुक्रवार को उग्र परिजनों ने शव के साथ टावर चौक के पास घंटों सड़क जाम रखी और हत्याकांड में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग की. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, घटना से उग्र परिजनों ने दारोगा से सवालों की बौछार कर दी. इस दौरान दारोगा को वहां से पीछे हटना पड़ा और वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते टावर चौक के चारों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, तब एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू पहुंचे और सड़क जाम कर रहे उग्र परिजनों से बातचीत की. साथ ही सिटी डीएसपी ने स्वर्ण कारीगर संघ व व्यवसायी संघ से जुड़े पदाधिकारियों से भी कई बिंदुओं पर छानबीन की और आदित्य हत्याकांड में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब उग्र लोगों ने सड़क जाम हटाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गये.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel