मुंगेर. गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए जद्दोजहद नहीं करना पड़े, इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गयी है, लेकिन कार्य की मंथर गति से अब तक हर घर नल का जल योजना के तहत 375 योजनाओं में मात्र 29 पूर्ण कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है. वहीं शेष बची योजनाओं का काम चल रहा है. जबकि पहले से संचालित योजना के खराब पड़े पानी सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जा रहा है.
301 योजनाओं में मंथर गति से चल रहा काम
जिले में कुल 96 पंचायत और लगभग 1500 वार्ड हैं. इसमें सैकड़ों वार्ड अब तक हर घर नल का जल योजना से अछूते थे. अब इस योजना से वंचित वार्ड में 375 नल-जल योजना का कार्य 110 करोड़ से चल रहा है. 375 योजना में 29 वार्ड में यह कार्य पूर्ण हो चुका है और उससे पानी का सप्लाई भी दिया जा रहा है. जबकि 45 योजना से ग्रामीणों तक सीधा बोरिंग से पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. जबकि इस 45 योजना के तहत योजना स्थल पर पानी टंकी स्थापित करने का काम चल रहा है. बताया जाता है कि शेष बचे 301 योजनाओं पर भी मंथर गति से काम चल रहा है. यदि यही हाल रहा तो इस गर्मी भी लोगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी होगी.जिले में संचालित है पहले से 1496 योजनाएं
पीएचईडी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पहले से ही हर घर नल का जल योजना के तहत 1496 योजनाएं संचालित हो रही हैं. 744 योजना पीएचईडी के अधीन संचालित हो रही हैं, लेकिन पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित 752 योजनाएं भी मुख्यालय के निर्देश पर पीएचईडी को हस्तांतरित कर दी गयी. पीएचईडी से संचालित योजना से 800 वार्ड जहां लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं 752 योजना से 552 गांव के ग्रामीण पानी पी रहे हैं.कहते हैं अधिकारी
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अविरंजन से बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत 375 योजनाओं का काम चल रहा है. इसमें 29 योजना पूरी तरह से पूर्ण हो चुकी है. जबकि 45 योजना से डायरेक्ट पाइप माध्यम के माध्यम से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. शेष बचे 301 योजना पर काम चल रहा है. मई तक इनका भी काम पूर्ण हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

