15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के मामले में फरार चल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि न्यायालय में चल रहे मामले में फरार चल रहे नगर क्षेत्र के आईबी रोड निवासी विजय सिंह तथा रानी सागर गांव निवासी लक्ष्मण मांझी को गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

आपसी रंजिश में हुई मारपीट में वृद्धा घायल, रेफर: हवेली खड़गपुर.

शामपुर थाना क्षेत्र के लरूई गांव में गुरुवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट में लरूई गांव निवासी बालमुकुंद तांती की 60 वर्षीय पत्नी सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

साइकिल से गिरकर किशोर घायल: हवेली खड़गपुर.

नगर क्षेत्र के मनी नदी स्थित सद्भावना घाट पर बने काजवे पुलिया को पार करने के क्रम में एक साइकिल सवार किशोर गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल किशोर को खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया. बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के रमनकाबाद गांव निवासी अजय साह का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गुरुवार की शाम ट्यूशन पढ़कर घर जा रहा था. तभी सद्भावना घाट के समीप बने काजवे पुलिया को पार करने के क्रम में अनियंत्रित होकर मुंह के बल गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें