36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-3 परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 25 मार्च से अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके चौथे दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 25 मार्च से अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके चौथे दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 14,785 परीक्षार्थियों में 14,623 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं चौथे दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि चौथे दिन स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आईआरपीएम, पाली, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-4 की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 7,558 परीक्षार्थियों में 7,483 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप डी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृ के पेपर-4 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 7,227 परीक्षार्थियों में 7,140 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब शनिवार को पांचवे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमआईसी विषयों के ग्रुप ए में शामिल बॉअनी, कैमेस्ट्री, भूगोल, एचआरएम, होम साइंस, गणित, संगीत, भौतिकी, साइकोलॉजी, जुलॉजी के पेपर-3 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी विषयों के ग्रुप बी में शामिल एआईएच, अंग्रेजी, हिंदी, फिलॉस्फी, गांधी विचार के पेपर-3 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel