8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक सेमेस्टर-3 परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय ने मंगलवार से अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आरंभ कर दी है. जिसके पहले दिन दो पालियों में परीक्षा ली गयी.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने मंगलवार से अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आरंभ कर दी है. जिसके पहले दिन दो पालियों में परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 11,255 परीक्षार्थियों में 11,090 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 165 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पहले दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पहले दिन स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप ए में शामिल बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, भूगोल, होम साइंस, गणित, संगीत, भौतिकी, साइकोलॉजी, जुलॉजी के पेपर-3 की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 5,086 परीक्षार्थियों में 5,014 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इस दौरान कोशी कॉलेज, खगड़िया से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप बी में शामिल एआइएच, बंग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, फिलॉस्फी के पेपर-3 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 6,169 परीक्षार्थियों में 6,076 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान भी कोशी कॉलेज, खगड़िया से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब बुधवार को दूसरे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आइआरपीएम, पाली, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-3 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी विषयों के ग्रुप में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत के पेपर-3 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel