16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को आरंभ होगी नयी योजना

जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन को लेकर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है.

मुंगेर. जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन को लेकर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है. साथ ही उन टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. इसे लेकर 14 अप्रैल से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर इस योजना का शुभारंभ किया जाना है. इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी तैयारी प्रारंभ कर लें. उक्त बातें जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को समाहरणालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजन समिति की बैठक के दौरान कही. जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर का आयोजन प्रत्येक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में किया जाना है. जिसमें सरकार द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को दिया जाना है. दो माह के दौरान जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में इस शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में सरकार की 22 योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ लोगों को दिया जाएगा. जहां शिविर में सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहेंगे. इसके लिए माइक्रोप्लान भी तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर के लिए तीन लोगों की टीम बनायी गयी है. जिसमें टोला सेवक, एक नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित प्रखंड के एक पदाधिकारी रहेंगे. शिविर के माध्यम से आधार कार्ड निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण, बैंक खाता खोलने, मनरेगा जाॅब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड आदि पर विशेष रूप से जोड़ दिया जाएगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel