मुंगेर . 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने हरियाणा को रोमांचक मुकाबले में 17-16 अंकों से पराजित किया. बिहार टीम की बेटियों ने समन्वय के साथ खेलते हुए मैच पर पकड़ बनायी और जीत दर्ज करायी. इस उपलब्धि पर जिले के खेलप्रेमियों में खुशी है. खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि टूर्नामेंट कमेटी की ओर से बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बिहार की निधि कुमारी को दिया गया. जबकि विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 51-51 सौ रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि बिहार ने क्वार्टर फाइनल में उड़ीसा को, सेमीफाइनल में पंजाब को और फाइनल मुकाबले में हरियाणा को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेलप्रेमी रतन सिंह, शशि मोहन सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, राजेश कुमार पासवान, प्रभुदयाल सागर, मो. शौकत अली, हैदर, जहांगीर, परवेज चांद, शोएब ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है