मुंगेर. जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 26 से 28 मई के बीच विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें आयुष्मान गोल्डन कार्ड से वंचित राशन कार्डधारी लाभुकों के साथ 70 आयु वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कार्ड बनाया जायेगा.
आयुष्मान योजना की जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्माण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग द्वारा 26 से 27 मई के बीच तीन दिन विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, जिसके लिए पत्र भी जल्द ही प्राप्त हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर के दौरान वैसे राशन कार्डधारी तथा 70 आयु वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड विशेष ड्राइव मोड में बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए आयुष्मान मित्र, आशा तथा डिजिटल काउंटर को जिम्मेदारी दी गयी है. जिला समन्वयक ने बताया कि जिले में अबतक कुल 4.50 लाख लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, जबकि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन आने वाले मरीजों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.जिले में 5.36 लाख लाभुक आयुष्मान कार्ड से हैं वंचित
बता दें कि सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को एक साल पहले ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा है. वहीं इसमें अब साल 2011 की जनगणना में शामिल लाभुकों के साथ राशन कार्डधारियों का भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना जाना है. जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 9 लाख 86 हजार 734 लाभुक हैं, जिसमें अबतक कुल 4 लाख 50 हजार लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है, जबकि अबतक कुल 5 लाख 36 हजार लाभुक आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है