20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने राहगीर से की एक लाख की छिनतई

पीड़ित बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के तरीमंझगांय गांव निवासी शंभूनाथ मि

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. भीड़-भाड़ वाले संग्रामपुर बाजार में बेखौफ मोटर साइकिल सवार दो उचक्कों ने बुधवार को दिनदहाड़े राहगीर से रुपयों से भरा थैला छिन कर फरार हो गया गया. जिसमें एक लाख रुपये था. पीड़ित ने इसकी शिकायत संग्रामपुर थाना पुलिस से की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के तरीमंझगांय गांव निवासी शंभूनाथ मिश्र ने बताया कि एसबीआई शाखा संग्रामपुर में उसका और उसकी पत्नी का खाता है. बुधवार को उसने अपने खाते से 62 हजार और पत्नी ने अपने खाते से 38 हजार रुपये की निकासी की. बैंक से रुपये निकाल कर जब नीचे उतर कर सड़क पर आया तो मेरी पत्नी जयमंती देवी पर किसी ने मिर्ची पाउडर जैसा पाउडर छिडक दिया. जिससे उसका शरीर खुजलाने लगा. मैने सोचा कुछ रिएक्शन हुआ होगा तो दवाई दुकान से एक दवा लेकर उसे खिलाया. नाश्ते की दुकान पानी पीने के लिए रूका. तभी एक युवक बाइक पर से उतरकर आया और झोला छिन भाग कर उसी बाइक पर बैठकर बेलहरनी नदी होते हुए संग्रामपुर मोड़ की और भाग निकला. उन्होंने बताया कि बंधक की जमीन छुड़ाने के लिए उसने पैसा निकासी की थी. विदित हो की 5 दिन पूर्व भी चंदनिया गांव की महिला से भी 50 हजार रुपये की छिनतई की घटना को झपटमार गिरोह ने अंजाम दिया था. थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि छिनतई की घटना को लेकर जांच किया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel