चांदन. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर चांदन थाना की पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में बिरनियां पंचायत के गोपडीह घाट से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि ट्रैक्टर का चालक पुलिस टीम को देखते ही फरार हो गया. इस मामले में चांदन थाना में जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार गोपडीह घाट से अवैध रूप से किए जा रहे बालू उत्खनन की गुप्त सूचना ग्रामीणों द्वारा एसपी व एसडीपीओ को दी गयी थी. सूचना के सत्यापन के क्रम में चांदन थाना पुलिस टीम ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त करने में सफलता हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

