20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के पीचिंग का कार्य आरंभ

सदर बाजार की सड़क लगभग 15 वर्षों के बाद एक बार फिर से चकाचक होने वाली है. कारखाना गेट संख्या 6 से भारत माता चौक होते हुए सदर बाजार तक सड़क के पीचिंग का काम आरंभ हो गया है

जमालपुर. सदर बाजार की सड़क लगभग 15 वर्षों के बाद एक बार फिर से चकाचक होने वाली है. कारखाना गेट संख्या 6 से भारत माता चौक होते हुए सदर बाजार तक सड़क के पीचिंग का काम आरंभ हो गया है. कारखाना गेट संख्या 6 से सोमवार की रात से कार्य आरंभ हुआ है. जो बड़ी देवी योग माया दुर्गा स्थान तक पूरा कर लिया गया है. वहीं मंगलवार की रात जुबली वेल तक पीचिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

डिप्टी सीसीएम ने किया निरीक्षण

जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर कार्तिक सिंह ने मंगलवार को जमालपुर स्थित बेस किचन का इंस्पेक्शन किया. यह बेस किचन अवंतिका रोड पर स्थित है. जहां से जमालपुर स्टेशन पर से गुजरने वाली ट्रेन के यात्रियों को खाना उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि जमालपुर स्टेशन पर अब तक खान-पान केंद्र नहीं खुल पाया है. माना जा रहा है कि मंगलवार को डिप्टी सीसीएम ने इस संबंध में चर्चा की. मौके पर सीआईटी अमर कुमार, संजीव गुप्ता, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे.

40 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमालपुर. जमालपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को 40 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर निवासी बलराम यादव का पुत्र राहुल कुमार है. जिसे शराब लेकर धरहरा की ओर से जमालपुर आने के दौरान गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें