15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंत्री से किये जाने वाली मांगों को लेकर राजद ने की चर्चा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन की संभावना को लेकर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को दौलतपुर में बैठक की.

अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन को लेकर राजद ने की बैठक

जमालपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन की संभावना को लेकर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को दौलतपुर में बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने की. उन्होंने कहा कि एशिया का प्रथम रेल कारखाना जमालपुर विकास की गति में बहुत पीछे चला गया है. इसके लिये रेल मंत्री के साथ मिलकर बात की जायेगी. जिसमें मुख्य रूप से एक्ट अप्रेंटिस छात्र को सीधे तौर पर रेलवे में लिये जाने, जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करते हुए वर्कलोड को बढ़ाये जाने, डीजल शेड को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक शेड में बदलने, जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय का निर्माण कराने, मुख्य अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी का दर्जा देने, जुबली वेल से 6 नंबर गेट की सड़क को चौड़ीकारण करते हुए ईस्ट कॉलोनी की ओर रास्ता देने, जुबली वेल समीप से स्टेशन जाने के लिए रास्ता दिए जाने की मांग की जाएगी. इसके अतिरिक्त सभी रेल कॉलोनी को चारदिवारी व क्वार्टर की मरम्मत कराने, खाली जमीन पर स्टाल बनाकर बेरोजगार को देने, दौलतपुर वाई लेग पर न्यू जमालपुर हाल्ट एवं सफियाबाद हाल्ट का निर्माण कराया जाने की मांग भी की जाएगी. मौके पर नागेश्वर यादव, रविंद्र कुमार, आलोक कुमार, राज गुप्ता, राकेश चौधरी, विमल कुमार, मंतोष कुमार, मनीष शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel