23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में अब मरीजों की बढ़ेगी परेशानी, नर्सों की प्रतिनियुक्ति रद्द

स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत स्टाफ नर्स और एएनएम की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया है.

परिचारिका के कुल 50 स्वीकृत पद पर 39 कार्यरत, 27 प्रतिनियुक्ति पर

मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों की कमी झेल रहे मरीजों की परेशानी अब बढ़ने वाली है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत स्टाफ नर्स और एएनएम की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया है. ऐसे में अब सदर अस्पताल में परिचारिका के कुल 50 स्वीकृत पद पर 39 कार्यरत हैं. जिसमें से 27 स्टाफ नर्स और एएनएम प्रतिनियुक्ति पर हैं. जिनकी प्रतिनियुक्ति रद्द होने से अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी बढ़ जायेगी.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग, निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) डा. प्रमोद कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि स्टाफ नर्स, ट्यूटर (नर्सिंग) एवं एएनएम के नियुक्ति प्राधिकार निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) हैं. पूर्व में 10 जनवरी 2024 को ही स्टाफ नर्स कर्मियों की सभी प्रतिनियुक्ति को विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया था. साथ ही अपने मूल स्थान पर अविलंब योदन देने का निर्देश दिया गया था, परंतु ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ स्टाफ नर्स अबतक प्रतिनियुक्ति वाले स्थान पर ही कार्यरत है. जो अत्यंत खेदजनक है तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना है. ऐसे में सिविल सर्जन किसी भी एएनएम, स्टाफ नर्स एवं ट्यूटर (नर्सिंग) की बिना नियुक्ति प्राधिकारी की अनुमति के अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति नहीं करेंगे तथा जो कर्मी अबतक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर कार्यरत है. उन्हें तत्काल अपने मूल पदस्थापन स्थान पर योगदान देना सुनिश्चित करायेंगे. भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत आने के बाद संबंधित सिविल सर्जन व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर 27 परिचारिकाएं

बता दें कि सदर अस्पताल में परिचारका (नर्स) के कुल 50 पद स्वीकृत हैं. जिसमें वर्तमान में मात्र 39 परिचारिकाएं कार्यरत है. वहीं केवल सदर अस्पताल में 27 परिचारिकाएं प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं. ऐसे में अब विभागीय आदेश के बाद इन 27 परिचारिकाओं को अपने मूल पदस्थापन स्थल पर योगदान देना होगा. जिससे सदर अस्पताल में परिचारिकाओं की कमी हो जायेगी. विदित हो कि सदर अस्पताल में परिचारिकाओं के साथ चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भी पहले से ही कमी है. जिसके कारण ही कई परिचारिकाओं के पास अतिरिक्त वार्ड का भी प्रभार है. जबकि परिचारिकाओं और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण आये दिन सदर अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के हंगामे का सामना करना पड़ता है.

प्रतिनियुक्ति पर रहने वाले एएनएम, जीएनएम और नसिंर्ग ट्यूटर की सूची तैयार की जा रही है. सभी को अपने मूल पदस्थापन स्थल के लिए विरमित किया जाएगा.

डॉ विनोद कुमार सिन्हा, सिविल सर्जनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel