पिछले 10 दिनों से टाउन फीडर के उपभोक्ताओं को रुला रही विद्युत विभाग, प्रतिनिधि, मुंगेर. पिछले 10 दिनों से विद्युत विभाग टाउन फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रुला रही है. सोमवार को जहां दिन में तीन घंटा तक मेंटनेंस को लेकर बिजली आपूर्ति बंद रही, वहीं शाम में अघोषित बिजली कट से उपभोक्ता त्राहिमाम कर उठे. बताया जाता है कि बिजली विभाग पिछले 10 दिनों से मेंटनेंस को लेकर टाउन फीडर की बिजली को जब मन होता है तब घंटों-घंटों काट रही है, लेकिन मेंटनेंस का काम पूरा नहीं हो रहा है. सोमवार को भी घंटों बिजली कटी रही. हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने इसे लेकर पूर्व में ही सूचना जारी किया था कि सोमवार की सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे से पावर कट रहेगा. निर्धारित समय पर पावर काट दिया गया. जो पुन: ढाई बजे आयी, लेकिन अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक के बीच तीन बार बिजली कटी. जबकि शाम 6:10 बजे जो बिजली कटी, उसके बाद बिजली सीधे शाम 7:22 बजे आयी. विदित हो कि शहर के मुख्य बाजार का अधिकांश दुकान-प्रतिष्ठान टाउन फीडर से जुड़ा हुआ है. इस कारण आम लोगों के साथ ही दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राजेश रंजन ने बताया कि शहर के शिवाजी चौक पर क्लैंप टूट गया था. जिसे बदलने को लेकर टाउन फीडर में बिजली काटी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है