ईद, चैती दुर्गा, चैती छठ व रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई बैठक
मुंगेर. आगामी पर्व ईद, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ एवं रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को संग्रहालय सभागार में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की. जहां सभी पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था संधारण संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, महापौर कुमकुम देवी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार मौजूद थे.जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिला एवं पुलिस प्रशासन सर्तक, सजग एवं सख्त रूप से अपनी ड्यूटी करती है तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. पुलिस अपराधी अथवा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएं. वहीं सभी थानों की पुलिस बाउंड डाउन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें. जिला एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता मात्र से ही अपराधी अथवा असामाजिक तत्वों को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना क्षेत्र के प्रत्येक अपराधियों असामाजिक तत्वों से शत प्रतिशत बाउंड डाउन प्रारंभ कर दें. इसके अलावे रामनवमी अथवा विसर्जन के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा अथवा जुलूस पर विशेष निगरानी रखेंगे. साथ ही सभी संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी संस्थापन कराएं. जिसकी माॅनिटरिंग 24 घंटे होती रहे. उन्होंने कहा कि सूचना का आदान प्रदान भी अति महत्वपूर्ण है. ईद के अवसर पर भी ईदगाह सहित सभी मस्जिदों के पास पूर्व की भांति सभी छोटे बड़े इंतजाम किए जाएंगे. जिससे नमाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. बिजली, पानी सहित पुलिस बल की भी पर्याप्त प्रतिनियुक्ति रहेगी. इसके अलावे चैती छठ के दौरान सभी गंगा घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ एसडीआरएफ/गोताखोरों की टीम भी लगातार गश्त करेगी. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को प्रत्येक पूजा समितियों से निबंधन की सारी प्रक्रिया पूर्ण करने तथा अपने स्तर से सभी पूजा समितियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

