जमालपुर. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत पीरपैंती-मिर्जाचौकी व तीन पहाड़-राजमहल रेलवे स्टेशनों के बीच कंस्ट्रक्शन कार्य को लेकर 8 और 15 जून को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण जमालपुर होकर गुजरने वाले कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि पीरपैंती-मिर्जाचौकी स्टेशन के बीच प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण 9 और 11 जून को साहिबगंज से दानापुर के लिए रवाना होने वाली 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 40 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 53487 और 53488 अप/डाउन तीन पहाड़-राजमहल पैसेंजर ट्रेन 13, 14 जून तथा 15 जून को कैंसिल रहेगी. जबकि 53415 अप साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर को 8, 9, और 11 जून को 20 मिनट के लिए कंट्रोल किया जायेगा.——————-
मालदा टाउन-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी
जमालपुर. रेलवे ने मालदा टाउन से आनंद विहार के बीच 9, 16, 23 और 30 जून को समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जबकि आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए 10, 17, 24 जून और 1 जुलाई को समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे ने इसके लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. आनंद विहार से नई दिल्ली जाने के लिए समर स्पेशल ट्रेन सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करेगी. जो 10:02 बजे न्यू फरक्का, 10:37 बजे बरहरवा, 11:26 बजे साहिबगंज, 11:49 बजे पीरपैंती, 12:11 बजे कहलगांव, 12:42 बजे भागलपुर, 13:15 बजे सुल्तानगंज और 13:50 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जिसके बाद 14:14 बजे अभयपुर, 15:15 बजे क्यूल, 15:47 बजे शेखपुरा, 16:27 बजे नवादा, 16:45 बजे तिलैया, 18:20 बजे गया जंक्शन, 19:08 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 19:28 बजे डेहरी ऑन सोन, 19:45 बजे सासाराम, 20:18 बजे भभुआ रोड, 21:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, रात्रि 01:50 बजे प्रयागराज, सुबह 6:05 बजे गोविंदपुरी, 9:30 बजे टूंडला जंक्शन और अपराह्न 13:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल से 03436 डाउन समर स्पेशल एक्सप्रेस अपराह्न 15:45 बजे प्रस्थान करेगी. जो 19:35 बजे टूंडला, रात्रि 2:00 बजे गोविंदपुरी, सुबह 5:00 बजे प्रयागराज, 8:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:05 बजे भभुआ रोड, 9:38 बजे सासाराम, 9:56 बजे डेहरी ऑन सोन, 10:13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 11:40 बजे गया जंक्शन, 12:40 बजे तिलैया, 12:58 बजे नवादा, 13:35 बजे शेखपुरा, 15:00 बजे क्यूल जंक्शन, 15:26 बजे अभयपुर, 15:47 जमालपुर, 16:17 बजे सुल्तानगंज, 16:50 बजे भागलपुर, 17:28 बजे कहलगांव, 17:55 बजे पीरपैंती, 18:33 बजे साहिबगंज, 19:38 बजे बरहरवा, रात्रि 20:01 बजे न्यू फरक्का, रात्रि 21:05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है