जमालपुर. ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सरकार ने वर्ष 2024 के अक्तूबर माह में ई-ग्राम कचहरी पोर्टल की शुरुआत की थी. जिस पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, परंतु स्थिति यह है कि दिसंबर 2025 तक जमालपुर प्रखंड के 10 में से 9 पंचायत में कुल 62 मामले आए. जिनमें 2 मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि शेष मामले अभी तक लंबित पड़े हुए हैं.
प्रखंड कार्यालय से प्राप्त आंकड़े के अनुसार, अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2025 तक जमालपुर प्रखंड के रामपुर कला ग्राम पंचायत छोड़कर बांकी सभी 9 पंचायत में 50 दीवानी और 12 फौजदारी मामले आए हैं, जबकि इनमें से मात्र दो दीवानी मामलों का ही निष्पादन हो पाया है. जो ग्राम कचहरी के कार्यकलापों पर प्रश्न चिन्ह लगता है. जानकारी में बताया गया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक ग्राम कचहरी पर हर वर्ष लगभग 2.5 लाख रुपए खर्च कर रही है. इतना ही नहीं पंचायती राज विभाग ने गांव के लोगों को पारदर्शी तरीके से त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए ई ग्राम कचहरी पोर्टल की शुरुआत की थी, परंतु जमालपुर प्रखंड में यह सुविधा बीमार बनकर रह गयी है.रामपुर कला पंचायत में सरपंच अस्वस्थ हैं. जिसके कारण ग्राम कचहरी का संचालन नहीं होता है. बांकी ग्राम कचहरी का डिजिटाइजेशन कर दिया गया है और संचालन व्यवस्था की मॉनीटरिंग भी की जा रही है.डॉ प्रभात रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी
किस पंचायत में कितने मामले आए
सिंघिया पंचायत में तीन दीवानी और चार फौजदारी मामले आये, जिसमें अबतक किसी का निष्पादन नहीं हुआपरहम पंचायत में चार दीवानी और एक फौजदारी मामले में अभी तक किसी का निष्पादन नहीं हो पाया है
इंदरुख पश्चिमी पंचायत में तीन दीवानी मामले में अभी तक किसी का निष्पादन नहीं हुआ हैइंदरुख पूर्वी पंचायत एक दीवानी मामला, परंतु निष्पादन नहीं हो पाया है
रामनगर पंचायत में एक दीवानी मामला है, परंतु निष्पादन नहीं हुआ हैबांक पंचायत में एक दीवानी मामला आया, जिसका अबतक निष्पादन नहीं है
पाटम पूर्वी पंचायत में एक फौजदारी मामला है, जिसका अबतक निष्पादन नहीं हुआ हैपाटम पश्चिमी पंचायत में तीन दीवानी मामले में किसी का भी निष्पादन नहीं हुआ है
इटहरी ग्राम पंचायत में नौ दीवानी मामले में दो मामले सुलझाए गए है, जबकि शेष अबतक लंबित हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

