बरियारपुर ठंड का मौसम आते ही चोरी की वारदात में इजाफा होने लगा है. रविवार की रात बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव में चल रहे स्वाश्रयी सेवा महिला संघ के कार्यालय में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा एक सेना के जवान के बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इन दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि कुमारपुर गांव में गीता देवी के मकान में स्वाश्रयी सेवा महिला संघ का कार्यालय का संचालित हो रहा है. शनिवार की शाम संघ की इंचार्ज वीणा देवी कार्यालय में ताला बंद कर अपने घर चली गई. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि कार्यालय में चोरी हो गई है. चोरी की सूचना पर कार्यालय पहुंची तो देखा कि कुल नौ कमरे का ताला चोरों द्वारा तोड़ दिया गया है और चार गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ है. चोरों ने गोदरेज में रखे दो लैपटॉप सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. इसकी सूचना संघ के सदस्य रूपम कुमारी ने बरियारपुर पुलिस को दी. दूसरी तरफ इस घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सेना क जवान रवीश कुमार के घर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना पड़ोस के ग्रामीण ने पुलिस को दी. बताया गया कि सेना का जवान रवीश कुमार दस दिन अपनी छुट्टी बिताकर लद्दाख ड्यूटी पर चले गये. चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर एक गोदरेज सहित पांच बक्सा का ताला तोड़ दिया. कितने मूल्य की चोरी हुई है यह मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पायेगा. वैसे पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है. विदित हो कि पिछले वर्ष भी कुमारगांव में ही एक ही रात रविंद्र कुमार एवं वीरेंद्र यादव के घर चोरी हुई थी और चोरों ने जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

