सिटी इवेंट :> पूर्वाह्न 9:00 बजे : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिला मलेरिया कार्यालय से निकाली जायेगी प्रभात फेरी
> पूर्वाह्न 10:00 बजे : मुंगेर विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मी करेंगे तालाबंदी——————————————–
आज : सदर अस्पताल, मुंंगेर——————————————–
विभाग चिकित्सक का नाम समय
फिजिशियन डा. आशीष कुमार सुबह 9 से अपराह्न 2 डा. लोचनचंद्र पाठक शाम 4 से शाम 6 डा. प्रमिला कुमारीहड्डी डा. बीएन सिंह सुबह 9 से अपराह्न 2 शाम 4 से शाम 6नेत्र डा. अनुराग सुबह 9 से अपराह्न 2 शाम 4 से शाम 6दंत डा. पुतुल कुमारी सुबह 9 से अपराह्न 2 शाम 4 से शाम 6महिला डा. अलका सुबह 9 से अपराह्न 2शाम 4 से शाम 6पीकू वार्ड व एसएनसीयू डा. शशांक कुमार सुबह 8 से अपराह्न 2इमरजेंसी व आईसीयू डा. असीम सुबह 8 से अपराह्न 2
प्रसव केंद्र डा. निधि सुबह 8 से अपराह्न 2————————————————-तापमान :
मुंगेर : 38/25 लखीसराय : 38/26जमुई : 38/26
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है