27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Munger: मंदिर पर दबंगों का कब्जा, पूजा-अर्चना करने जा रहे श्रद्धालुओं से की जा रही गाली-गलौज

Munger: जिले के तारापुर प्रखंड क्षेत्र के सोनार टोला स्थित काली मंदिर पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. साथ ही लोगों को मंदिर में पूजा-अर्चना करने से भी रोका जा रहा है.

Munger: जिले के तारापुर प्रखंड क्षेत्र के सोनार टोला स्थित काली मंदिर पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. साथ ही लोगों को मंदिर में पूजा-अर्चना करने से भी रोका जा रहा है. मंदिर में पूजा के लिए जा रहे भक्तों के साथ गाली-गलौज भी किये जाने की शिकायत आयी है.

मोहल्ले के लोगों ने ही किया मंदिर पर कब्जा

जानकारी के मुताबिक, सोनार टोला स्थित काली मंदिर, सामुदायिक भवन समेत सरकारी भूमि पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है. बताया जाता है कि मोहल्ले के ही सत्य नारायण पोद्दार, दीपक पोद्दार और दिलीप पोद्दार के द्वारा यह अतिक्रमण किया गया है. मंदिर में किसी को पूजा-अर्चना नहीं करने दिया जाता है. पूजा करने के लिए जो भी भक्त जाते हैं, उनके साथ गाली-गलौज की जाती है.

अंचलाधिकारी ने जनता दरबार में आरोपित को लगायी थी फटकार

इस संबंध में तारापुर अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ थानाध्यक्ष को भी मोहल्ले के किशोर पोद्दार, राजू पोद्दार सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर कर कई बार आवेदन दिया है. साथ ही सार्वजनिक सामुदायिक भवन और काली मंदिर को दबंगों से मुक्त कराने की मांग की है. इस संबध में थाने में अंचलाधिकारी द्वारा लगाये गये जनता दरबार में भी दिलीप पोद्दार को कड़ी फटकार लगायी जा चुकी है. साथ ही सख्त निर्देश भी दिये गये थे कि मंदिर और सामुदायिक भवन के ताले आम लोगों के लिए खोल दिये जाएं.

मंदिर जानेवाले लाेगों से किया जा रहा अभद्र व्यवहार

पुलिस पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक भवन के ताले को तो खुलवा दिया गया, लेकिन उसके बाद से लगातार मोहल्लेवासियों के साथ गाली-गलौज की जा रही है. मंदिर में किसी को भी पूजा करने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि दिलीप पोद्दार द्वारा बंद जार वाले पानी का व्यापार इसी सामुदायिक भवन से किया जा रहा था, जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों ने किया, तो उनके साथ गाली-गलौज भी की गयी.

सार्वजनिक कुएं और सामुदायिक भवन पर भी कब्जा

यही नहीं, दबंगता दिखाते हुए सरकारी कुएं को ढक्कन लगाने के बाद उसके चारों ओर टाइल्स लगाकर गेट बंद कर दिया गया है. हालांकि, दिलीप पोद्दार पानी के व्यापार को फिलहाल बंद कर दिया है. लेकिन, मंदिर, सामुदायिक भवन और कुएं का अतिक्रमण अब भी किया गया है. ना ही मंदिर में किसी को पूजा-अर्चना करने दी जा रही है और ना ही मंदिर परिसर में संकीर्तन का आयोजन हो पा रहा है. इससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश है.

प्रशासन से न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री के जनता दरबार जायेंगे लोग

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में भी की है. मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर पोद्दार ने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा मोहल्लेवासियों को न्याय नहीं मिल पायेगा, तो हम लोग मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गुहार लगायेंगे. इधर, दिलीप पोद्दार ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि हमने सामुदायिक भवन का ताला खोल दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें