मुंगेर.
लंबे समय से चिकित्सकों की कमी झेल रहे सदर अस्पताल को अब स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक मिल रहे हैं. बीते दिनों जहां मुंगेर जिले को स्वास्थ्य विभाग और राज्य स्वास्थ्य समिति से दो सर्जन सहित कुल 4 नये चिकित्सक मिले थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल को एक गाइनोकोलॉजिस्ट और पेड्रियाटिक में दो चिकित्सक दिये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन दो चिकित्सकों की नियुक्ति मुंगेर सदर अस्पताल में की गयी है. उसमें पेड्रियाटिक (शिशु रोग) विशेषज्ञ के रूप में डा. रामराज मीणा तथा गाइनोकोलॉजिस्ट के रूप में डा. संगीता त्रिपुरा शामिल है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर 6 जून को ही सूचना जारी की है. जिसमें दोनों चिकित्सकों को 15 दिनों के अंदर मुंगेर में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी सदर अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमडी सर्जन डा. नीतीश राज की नियुक्ति मुंगेर सदर अस्पताल में किया गया है. जो योगदान भी दे चुके हैं. जबकि एक सप्ताह पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुंगेर को एक आर्थो सर्जन, एक एमडी मेडिसीन तथा एक सामान्य सर्जन चिकित्सक दिया गया है. जिसमें एमडी मेडिसीन डा.रजनीश कुमार तथा आर्थोपेडिक सर्जन डा.विशाल कुमार शर्मा ने योगदान कर लिया है. जबकि जनरल सर्जन ने अबतक योगदान नहीं दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है