मुंगेर. पोलो मैदान में चल रहे हिंदुस्तान कर्ण ट्रॉफी टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को पांच मैच खेले गये. जिसमें मुंगेर एवं भागलपुर टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अन्य टीमों को हरा कर अपना स्थान क्वार्टर फाइनल में सुरक्षित कर लिया. पहले मुकाबले में विश्वकर्मा स्पोर्टिंग मुंगेर ने मधेपुरा को पराजित किया. बेतरीन खेल के लिए मुंगेर के रोशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मुकाबले में भागलपुर ने गया को हराया. जिसमें कुमार गौरव राज मैन ऑफ द मैच रहे. तीसरे मुकाबले में विश्वकर्मा मुंगेर ने भागलपुर को हराया, जिसमें रवि झा मैन ऑफ द मैच रहे. चौथे मुकाबले में मधेपुरा ने गया को हराया, जिसमें सुभाष चंद्रा मैन ऑफ द मैच रहे. पांचवें मुकाबले में भागलपुर ने मधेपुरा को हराया, जिसमें राज सिंह मैन ऑफ द मैच रहे. इस तरह मुंगेर और भागलपुर की टीम ने मुकाबला जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उद्घोषक की भूमिका में कामरान हबीब, अमित चौबे, शुभम मिश्रा और मुन्ना मुख्तार ने शानदार भूमिका निभायी. अंपायर की भूमिका में मो रफी, मो अरशद अली, अरुण कर्मकार एवं एम प्रमाणिक ने अपनी सेवाएं दी. साकेत रंजन और रोहित शर्मा इस आयोजन के ब्रांड एंबेसडर थे. स्कोरर की भूमिका में आयोजन समिति के सदस्य अरविंद कुमार, अनिमेष, दीपक, विश्वजीत यादव, राहुल, सूरज, फंटूश, राकेश, रिकी, सद्दाम और नेगी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

