मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अबतक अपने पूर्व तथा नये सत्र के कुल 69,097 विद्यार्थियों का एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आइडी बनाया है. जिसमें कुल 48,524 विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट अपलोड कर दिया गया है. वहीं सत्र 2023-27 स्नातक के कुल 37,750 विद्यार्थियों के सेमेस्टर-1 तथा 2 का मार्कशीट एबीसी आइडी पर अपलोड किया गया है. एमयू के नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने पूर्व के सत्र सहित नये सत्र के कुल 69,097 विद्यार्थियों का एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आइडी बनाया गया है. जिसमें स्नातक के सत्र 20218-21, सत्र 2019-22, सत्र 2020-23, पीजी के सत्र 2018-20, सत्र 2019-21 तथा सत्र 2020-22 के विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है स्नातक के सत्र अब क्रेडिट के अनुसार हो रहे हैं. ऐसे में एबीसी आइडी पर क्रेडिट के अनुसार सीबीसीएस के सत्र का मार्कशीट अपलोड प्रमुखता से किया जाना है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सीबीसीएस के कुल 37,750 विद्यार्थियों के सेमेस्टर-1 तथा 2 का मार्कशीट एबीसी आइडी पर अपलोड कर दिया गया है. हालांकि इसमें से कुल 35,533 विद्यार्थियों का ही आधार कार्ड उनके आइडी से लिंक है. नोडल अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च को एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक के सत्र 2021-24 तथा पीजी के सत्र 2021-23 और सत्र 2022-24 के विद्यार्थी सम्मलित हुए थे. इन सत्रों के विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट भी आइडी पर अपलोड किया जा रहा है. जिसे जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है